सभी देशप्रेमी बहनों - भाइयों को दीपावली कि ढेर सारी शुभकामनाएं. हर बार
दीपावली अपने परिवार के साथ मनाता था …… आज धर्मक्षेत्र-कर्मक्षेत्र में
मनाने का सौभाग्य मिल रहा है …. व्यवस्था परिवर्तन के यज्ञ में एक दीप
जलाने हम दिल्ली में हैं …… हमें कर्मक्षेत्र मिला है …… विधान सभा
किराड़ी …… यहाँ के कर्मठ उमीदवार श्री राजन प्रकाश जी एक ईमानदार और बहुत
ही साधारण अर्थात आम आदमी हैं...
परिवर्तन दीप
चले सभी दीप से दीप जलाएँ ,
देश में एक नई व्यवस्था लाएँ
देश को एक नयी दिशा देकर,
हम सब अपना भी मान बढ़ाएँ ।
इस पाक - पावन पर्व पर पूर्व लिखित एक कविता शेयर करना छह रहा हूँ … थोड़े
से परिवर्तन के साथ .... साथ ही आग्रह करता हूँ कि किराड़ी विधान सभा के
पेज को लाइक कर आप भी दीप से दीप प्रज्वलित करने में अपनी सहभागिता का
हाथ बढ़ाएं …
https://www.facebook.com/AAPDLKirari
ग़ज़ल
रोशन है कायनात दीवाली की रात है,
अपने वतन की अलग ही कुछ बात है.
यहाँ हर दिल में ख़ास रौशनी होती है.
प्रेम - मोहब्बत भरे सबके जज्बात है.
मंदिर - मस्जिद- गिरजा गुरूद्वारे बोले,
एक ही मिट्टी से हमारी मुलाक़ात है.
जाति - जमात में जो बांटे हमसब को,
कह दो हमारी एक हिन्दुस्तानी जात है.
भ्रष्टाचार मिटाने को लड़ रहे हैं हमसब,
पर हम पर ये हो रहा कैसा आघात है ?
अब उठो जागो ऐ मेरे वतन के लोगों,
जम्हूरियत की अब तो निकली बरात है.
आप सबका भाई,
ग़ुलाम कुन्दनम् ,
स्वयंसेवक,
आम आदमी पार्टी ,
रोहतास (सासाराम), बिहार।
9931018391
(वर्त्तमान समय : स्वयंसेवक, आम आदमी पार्टी, किराड़ी विधान सभा, दिल्ली )
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=659419987436019&set=gm.315586811913985&type=1&relevant_count=1&ref=nf
No comments:
Post a Comment