कोरोना कर्मवीर
………………
संसाधन कम, सुविधाएं कम
तब भी तत्पर स्वास्थ्यकर्मी हरदम,
डॉक्टर, नर्स, दवा दुकान वाले,
हरते रहे हम-सब का पीर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
सुरक्षा में मुस्तैद हैं सैनिक,
भींड कहीं भी न हो पेनिक,
पुलिस बलों ने ली जिम्मेदारी
न हों लॉक डाउन से अधीर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
स्वच्छता के लिए कमर कस
साफ़ कर रहे कोरोना वायरस,
सफाई कर्मचारी लगे निरंतर
उनके चरणों पे पुष्प अबीर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
सब्जी, फल, किराना वाले
ड्राइवर खलासी ट्रक वाले,
कर्तव्य कर्म में निडरता से डटकर
सर्वत्र सेवा दे रहे सशरीर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
डीलर राशन देने वाले,
लंगर सेवक दें गरीबों को निवाले,
मजदूरों को खाना खिलाने वाले
एक से बढ़कर एक दानवीर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
बिमारी से कैसे लड़ रहा संसार
ख़बर सभी दे रहे पत्रकार,
निष्पक्ष निर्भीक मार्गदर्शन करें
समाज सरकार को जैसे कबीर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
डटे हैं डाक और बैंक कर्मी
और भी कैईं हैं सेवा धर्मी,
जिन जिन का नाम नहीं ले सका
उनके आगे भी झुका है सिर।
वंदनीय हैं कोरोना कर्मवीर। 2 ।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए और मानवता की सेवा के लिए जितने भी कोरोना
कर्मवीर ( फाइटर्स / वॉरियर्स ) लगे हुए हैं, उन सभी को हमारा काव्यात्मक
नमन है।
Õm - Õnkār - Allāh - God…..
ॐ - ੴ - الله - † …….
Jai Hind! Jai Jagat (Universe)!
- ग़ुलाम कुन्दनम् (Ghulam Kundanam).
05/04/2020.
नोट: डॉक्टर सुधीर डेहरिया जी का पारिवारिक फोटो एवं कोरोना फाइटर्स का
प्रकाशित सरकारी फोटो साभार प्रदर्शित।
https://m.facebook.com/Kundanam.G/photos/a.109868567214195/143587740508944/
Sunday, April 5, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment